कौशाम्बी
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहूं की खरीद प्रारम्भ हो गई हैं। कृषक श्री नूर मोहम्मद निवासी ग्राम-गाजीपुर, सिराथू का 11.50 कुन्तल गेहॅूं तथा श्री अमर सिंह का 9.50 कुन्तल गेहॅू क्रय केन्द्र,सिराथू पर क्रय किया गया। शीघ्र ही अन्य केन्द्र पर भी खरीद प्रारम्भ हो जायेंगी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी केन्द्र प्रभारी और अधिकारी कृषकों से लगातार संपर्क कर रहें है, ताकि उन्हें कम दाम पर अपना गेहूं बिक्रय न करना पड़े। जनपद में काम कर रहें आढ़तियों, थोक बिक्रेताओं और व्यापारियों पर कड़ी नजर रखी जा रहीं है, कोई भी अनियमितता पाई जाती है,तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।