Rashtra Darpan News

अबैध खनन की कार्यवाही में पक्ष-पात क्यों?

कौशांबी

अवैध खनन की खबर वायरल होने के बाद पहुंची राजस्व टीम। चायल सर्किल के कटैया बालू घाट पर पट्टे धारक नियम और कानून को ताक पर रख नदी के बीच धारा से कर रहे खनन की खबर रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी,खबर को संज्ञान में लेकर खान निरीक्षक अपने टीम के साथ तहसीलदार चायल सराय अकिल इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज कनैली अपने टीम के साथ पहुंचे कटैया घाट, अधिकारी को देख घाट मे अफरातफरी मच गई और नदी के धारा से बालू निकाल रही पोकलैंड मशीन को सीज कर दिए तीन पोकलैंड एक जेसीबी एक डम्पर को टीम ने सीज कर दिए लेकिन कटैया में बालू के दो खण्ड हैं लेकिन कार्यवाही एक ही खण्ड में किया गया है जो खबर वायरल हो रही थी वो खण्ड 10/10का खबर वायरल हुआ था लेकिन कार्यवाही 10/18वाले खण्ड में कार्रवाई करते हुए खनन अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लिए।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan